Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,दंतौर,ग्राम पंचायत दंतोर के चक 18 बी एल डी के ट्रांसफार्मर बदलने और चक 15 बी एल डी में ग्रामीण किसानों के हित में बढ़ी क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वर लाल बिश्नोई ने शुक्रवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संभागीय मुख्य अभियंता से मुलाकात की। रामेश्वर लाल बिश्नोई ने मुख्य अभियंता को अवगत कराया की ग्राम पंचायत दंतोर के पंचायत क्षेत्र में चक 18 बीएलडी का ट्रांसफार्मर जले हुए करीब एक माह हो गया है। लेकिन आज तक बदला नहीं जा सका। इसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। रामेश्वर लाल बिश्नोई ने बताया कि चक 15 बी एल डी में रूप सिंह की ढाणी को बिजली देने वाला ट्रांसफार्मर पांच किलो वाट का कम क्षमता का होने के कारण बार-बार जल जाता है । इस प्रकार अलग-अलग ढाणी में दूर-दूर लगे होने पर लोड पूरा लेते हैं, जिंससे यह बार बार जल जाते हैं, इससे किसानों को अनावश्यक खर्च करना पड़ रहा है। जबकि मौके पर बढ़ी क्षमता के कम से कम 10 किलो वाट के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। इसलिए बढ़ी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर किसानों को राहत प्रदान की जाए।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संभागीय मुख्य अभियंता ने रामेश्वर लाल बिश्नोई की बात गहनता से सुनी और ग्रामीणों की स्थिति को जानने के बाद मौके पर ही खाजूवाला के सहायक अभियंता को शीघ्र रूप सिंह की ढाणी का ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया है। इसके लिए रामेश्वर लाल बिश्नोई ने संभागीय मुख्य अभियंता का आभार व्यक्त किया है।

Author