
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,अणुव्रत प्रेरणा दिवस एवं अणुव्रत गीत महासंगान दिवस ब्राइट फ्यूचर स्कूल में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण गीत से हुई प्रदीप जी पुगलिया व चमन श्रीमाल से गीत का संगान किया ।
स्कूल प्रिंसिपल मैडम पार्वती शर्मा से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अणुव्रत के बारे में बताया,फिर साध्वी श्रेयसप्रभा जी ने अणुव्रत के महत्व को समझाया एवं साध्वी कामलविभ जी ने अणुव्रत को कैसे जीना है वो बतलाया एक कहानी के माध्यम से ।महिला मंडल से मधु जी झाबक द्वारा अणुव्रत की शुरुआत कैसी हुई बताया गया साथ ही आचार्य तुलसी ने कैसे इसको आगे बढ़ाया इसका जानकारी दी।
उपस्थित विद्यार्थी ने अणुव्रत आंदोलन के आदर्शों तथा महासंघ की एकता को याद करते हुए संकल्प लिया कि वे अहिंसा, सदाचार और नशामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
वक्ताओं ने कहा कि –
“अनुव्रत आंदोलन केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है। वहीं महासंघ समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक एवं संघीय संस्थाओं की उपस्थिति रही।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सुमति पारख, मंत्री एडवोकेट रणवीर जी खींची, उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद शर्मा,अशोक झाबक, कार्यकारणी सदस्य विशाल स्वामी, आदि, तेरापंथी सभा से मंत्री प्रदीप पुगलिया,महिला मंडल से उपाध्यक्ष मधु झाबक, तेरापंथ युवक परिषद ,आदि संस्थाओं की उपस्थिति रही। अंत में आभार व्यक्त करते हुए आयोजकों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।