Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य पर अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा के पर्व पर बीकानेर में करणी सिंह स्टेडियम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा उत्सव पर दशहरा कमेटी द्वारा गुरुवार की दोपहर को धोबी तलाई क्षेत्र , तनेजा धर्मशाला गुरूद्वारा के पास से भव्य झांकियां निकाली गई। इसमें रामायण पर आधारित 17 मुख्य भूमिका में कलाकार देवी – देवताओं के पात्रों का रूप धारण किए नजर आ रहे थे। जिसमें आकर्षक वेशभूषा और आधुनिक साउंड सिस्टम के साथ झांकियों में कलाकार राम-रावण, मेघनाद, कुम्भकरण, सीता , लक्ष्मण , गणेश जी, शिव पार्वती आदि के चरित्रों को जीवंत रूप में अपनी कला के माध्यम से दिखा रहे थे। इस अवसर पर बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब के तहत मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनडी कादरी के द्वारा झांकी में शामिल होकर सभी पात्रों के कलाकारों पर फूल बरसाए। कादरी ने बताया कि आज हमारे लिए उत्सव मनाने का दिन है। इस अवसर पर किसन जोशी, सैय्यद अख्तर, अनिल पाहुजा , सुनील दत्त नागल, भवानी आचार्य, रामकिशोर यादव सहित मित्र एकता सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों ने झांकी में शामिल होकर पात्रों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर मित्र एकता सेवा समिति के संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि ये झांकियां हमारे सनातन धर्म की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर पर आधारित है।
वहीं दूसरी ओर दशहरा कमेटी के संरक्षक जय कृष्ण गोम्बर ने बताया कि कमेटी के नरेश चुग, अरविंद मिढ्ढा, सतीश तनेजा, सुभाष मित्तल, राकेश मेंहदीरत्ता,दीपक अरोड़ा,अध्यक्ष सुनीत झाम्ब, महासचिव संजय झाम्ब, सचिव विरेन्द्र चांवला, संगठन मंत्री प्रेम कुमार तनेजा, कोषाध्यक्ष मुकेश धूड़िया,उपाध्यक्ष कबीर झाम्ब , कीर्ति उतरेजा, राजीव शर्मा , अनिल पाहुजा,प्रेम रतन तनेजा , लक्ष्य तनेजा, सहसचिव नरेश झाम्ब,जितेश अरोड़ा, सुमित धुस्सा, संजय पटपटिया,राजन अरोड़ा की देखरेख में ये झांकियां शहर के मुख्य मार्गों से निकली । इस अवसर पर के.कुमार आहूजा रावण के किरदार में एवं नरेन्द्र सिंह स्याणी मेघनाद के रोल में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

Author