
बीकानेर,राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष सवाई सिंह भाटी द्वारा संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी में सहायक लेखाधिकारी आशीष शर्मा को संगठन का सचिव तथा लालचंद सोनी को संगठन का संरक्षक मनोनीत किया गया, साथ ही कार्यकारिणी में संघर्ष समिति संयोजक भंवर प्रजापत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद गोदारा, योगिता शेखावत, श्रवण आढ़ा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, संयुक्त सचिव अजय पुरोहित, राजेश इणखिया, सुरेन्द्र सिंह, महिला मंत्री निहारिका सुथार, सांस्कृतिक मंत्री आंचल गाबा, खेल मंत्री नन्दकिशोर विश्नोई, संगठत प्रवक्ता इमरान खान, कार्यालय मंत्री राजुराम लखेसर के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य की भी नियुक्ति की गई।
सचिव पद की जिम्मेदारी मिलने पर आशीष शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव और उत्तरदायित्व का विषय है कि संगठन ने मुझे यह दायित्व सौंपा है, मैं अकाउंटेंट समुदाय की समस्याओं के समाधान, उनके अधिकारों की रक्षा तथा संगठन की मजबूती के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। वरिष्ठ साथियों और सभी सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना ही मेरा ध्येय रहेगा।
आशीष शर्मा एवं लालचंद सोनी की नियुक्ति पर संगठन के विनोद जोशी, वरिष्ठ सलाहकार जगदीश शर्मा, शिव शंकर रंगा, इकरार हुसैन, मुकेश जोशी, दयानिधि तिवाड़ी एवं युवा साथी अमित छंगाणी, ओंकार सिंह एवं जितेन्द्र चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आशीष शर्मा ऊर्जावान व सक्रिय व्यक्तित्व के धनी हैं तथा लालचंद सोनी का अनुभव और मार्गदर्शन संगठन को और सशक्त बनाएगा।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा उपरांत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उत्साह व्याप्त है और संगठन को राज्यस्तर पर नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया।