Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सुजानदेसर स्थित माता काली मंदिर में 22 सितंबर से चल रहे पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं चण्डीयज्ञ का बुधवार 1 अक्टुबर को महायज्ञ एवं माता की महाआरती के बाद महाप्रसादी के साथ संपन्न हुआ। देर रात तक चले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों एवं बच्चों ने कन्या पूजन के बाद महाप्रसादी ग्रहण की। इससे पहले महायज्ञ में गहलोत परिवार के सदस्यों और कुटुंब के स्नेहीजनों ने महायज्ञ में आहुती देकर विश्व में शांति, देश में अमन, सुख चैन और राज्य में भरपूर धन धान्य के साथ खुशहाली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल गहलोत ने भी सपत्नीक यज्ञ में आहुती दी। इस दौरान बीकानेर शहर ही नहीं अपितु आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष इस भव्य एवं विराट कार्यक्रम के साक्षी बने। बता दें कि माता काली मंदिर में इससे पूर्व २२ सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सांय 6 बजे तक ज्योतिषाचार्य पं. राजेन्द्र किराडुू के आचार्यत्व में 21 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं चण्डीयज्ञ में और प्रतिदिन 251 से अधिक कन्याओं के पूजन और प्रसादी भोजन में यजमान गहलोत परिवार सहित कुटुंब के स्नेहीजनों ने भाग लिया था।
आयोजन से जुड़े भुवनेश तंवर ने बताया कि आयोजन को लेकर जहां भक्तों में उत्साह देखा गया, वहीं आयोजनकर्ताओं ने भी संपूर्ण तन्मयता के साथ आगंतुकों की आवभगत कर महाप्रसादी का भोजन कराया। इस सेवा कार्य में बच्चों ने भी विशेष रूप से भागीदारी निभाई। इस अवसर पर संपूर्ण मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मंदिर के बाहर पूजा सामग्री की दुकानों पर माता की पौशाक से लेकर प्रसाद की खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ रही, इसके चलते जंगल में मंगल का सा माहौल रहा।

Author