Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर/कोलायत,कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंशुमान सिंह भाटी आज क्षेत्रीय प्रवास के दौरान गड़ियाला पहुंचे, जहाँ उन्होंने रीण माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

मंदिर परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामवासियों ने विधायक भाटी का भव्य स्वागत किया, जिस पर उन्होंने सभी ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात विधायक भाटी ग्रान्धी पहुँचे, जहाँ उन्होंने नव-निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते बीस माह के कार्यकाल में दो हज़ार करोड़ रुपये से अधिक बजट आवंटित करवाकर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हूँ।

विधायक भाटी ने बताया कि इस दीपावली से पूर्व गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पाँच हज़ार नए बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। साथ ही शिक्षा, कृषि, सड़क और नहरों सहित तमाम क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति होगी, जिससे क्षेत्र के विकास की रफ्तार और तेज़ होगी।

इस अवसर पर बज्जू प्रधान पप्पू देवी , ग्रांधी सरपंच रामेश्वर सुथार,गुमान सिंह ग्रांधी,पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा,धीरेंद्र सिंह बरसलपुर, जय सिंह हाड़ला , सियाना सरपंच मनोहर सिंह , सही राम गोदारा गोडू, बज्जू मंडल अध्यक्ष सुभास ज्यानी, करणी सिंह गड़ियाला, जीवन राम गोदारा, राववाला सरपंच पुन्नू खां,मनोहर लाल भादू, भीव सिंह गिराजसर ,रामप्रताप जी बिश्नोई पूर्व चेयरमैन, भोलासर सरपंच पवन जोशी , शिव सिंह खेतोलाई, करनाराम गर्ग, मांगीलाल नाई, जेठाराम कुमार गजनेर सहित गणमान्य लोग कार्यकर्ता बंधु बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें !!

Author