Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को गंगा राजकीय संग्रहालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने महात्मा गॉंधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महात्मा गॉंधी के विचारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संग्रहाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कार्मिकों एवं आगुंतक पर्यटकों को महात्मा गॉंधी के आदर्शों के बारे में बताए। उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया एवं सभी प्राणियों के प्रति प्रेम, करूणा एवं भाईचारे की भावना से रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

Author