
बीकानेर,कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष बनने पर कोलायत तहसील की ग्राम पंचायत गजनेर, गोविन्दसर,मिठड़िया बज्जू सरपंच और ग्राम निवासियों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया गजनेर कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच जेठाराम गेधर ने की मुख्य अतिथि कुम्हार महासभा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर थे तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, पंचायत समिति पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राम लाल गेधर वर्तमान सरपंच चंद्र प्रकाश कुम्हार अर्जुन कुमावत,आशु राम कुमावत रहे
गोविंदसर कार्यकम की अध्यक्षता नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर ने की मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष और समाज के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत रहे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरोज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन संवाल, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद लखेसर,बिठनॉक पूर्व सरपंच सुखदेव खुड़िया समाज के भामाशाह दीप राम लखेसर,
यूथ आइकॉन खेतपाल लखेसर अर्जुन कुमावत एडवोकेट आशु राम ओस्तवाल आदि रहे
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गोविंद कुमावत ने नव नियुक्त अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर को साफा बाँधकर माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया
सभा के संबोधन में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव से कार्य किया है और करेंगे मैं हर समय समाज की आवाज बनकर साथ रहूँगा
सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा की युवक की भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ लड़ाई जारी है और इस कार्य में समाज एक मुखी होकर आगे आ रहा है और साथ दे रहा है अब समाज जाग गया के शोषण और ताना शाही अब नहीं चलने देंगे
सरपंच सुखदेव खुड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित इस अवसर पर
सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे