Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज हमारे इंटास फाउंडेशन अपना घर बीकानेर के प्रांगण में अग्नि एवं सुरक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें अग्नि एवं सुरक्षा विशेषज्ञ सौरभ परिहार ने हमारे मरीजों और तीमारदारों को अग्निशामक यंत्रों के सही उपयोग के बारे में बताया ताकि वे किसी भी प्रकार की आग लगने की स्थिति में अपनी सुरक्षा का ध्यान रख सकें। इस सेमिनार में सौरभ परिहार (अग्नि एवं सुरक्षा विशेषज्ञ), देवेश भार्गव (प्रोजेक्ट एसोसिएट), मोनिका गहलोत (प्रोजेक्ट काउंसलर), महावीर प्रसाद और सभी मरीज एवं तीमारदार उपस्थित थे।

Author