
बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले की मतदाता सूची में पंजीकृत शतायु (100 वर्ष या अधिक आयु) मतदाताओं का उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया गया।
जिले भर में पंजीकृत 445 शतायु मतदाताओं को माला पहनाकर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी का शुभकामना संदेश देकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी का हस्ताक्षरयुक्त संदेश पत्र भेंटकर वरिष्ठ नागरिकों को देश की निर्वाचन प्रक्रिया में उनके निरंतर योगदान के जरिए भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में भागीदारी निभाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के संबंधित बीएलओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया। इनमें खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 85, बीकानेर पश्चिम विधानसभा में 8, बीकानेर पूर्व विधानसभा में 11, कोलायत विधानसभा में 82, लूणकरणसर विधानसभा में 58, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में 81 एवं नोखा विधानसभा क्षेत्र में 120 शतायु मतदाता हैं, जिनका सम्मान किया गया।