
बीकानेर,शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर माँ करणी सेवा समिति, नत्थूसर बास, बीकानेर द्वारा परंपरा अनुसार इस वर्ष भी भव्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। 2151 से अधिक कन्याओं का पूजन एवं विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
आयोजन स्थल हनुमान मंदिर भवन, नीम की चौकी, नत्थूसर बास रहा। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आरम्भ होकर सांय 6 बजे तक चला, जिसमें विद्यालयों की छात्राओं, सेवा बस्तियों की कन्याओं सहित विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों से आई बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कन्याओं को चुनरी और तिलक लगाकर उनका पूजन किया गया। बच्चों के पांव धुलाकर उन्हें सम्मानपूर्वक आसन पर बिठाया गया। तत्पश्चात कन्याओं को प्रसादी स्वरूप भोजन परोसा गया और उपहार के रूप में पानी की बोतलें एवं अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की गई।
इस अवसर पर पूज्य संत विलास नाथ जी महाराज, पूज्य ओम नाथ जी महाराज, पूज्य संत श्यामसुंदर दास जी महाराज तथा जयशंकर गुरुजी सहित अनेक संतों का दिव्य सानिध्य प्राप्त हुआ। संतों ने कन्या पूजन और भंडारे में अपनी उपस्थिति से वातावरण को और अधिक मंगलमय बना दिया।
समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला और कोषाध्यक्ष रामकुमार सांखला,संयोजक नंदकिशोर गहलोत,रेणू जी शर्मा ,अभिजीत पवार, राजकुमार सांखला और विकास भाटी सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन से योगदान दिया।
आयोजन की सफलता में मातृशक्ति टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। महिला शक्ति ने न केवल तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि घर-घर जाकर पंपलेट वितरण कर कन्याओं एवं उनके परिजनों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया।
समिति के संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कन्या पूजन भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति नारी शक्ति सम्मान का प्रतीक है मां करणी सेवा समिति इस परंपरा को 2014 से निरंतर निभा रहे हैं इस वर्ष भी 2151 कन्याओं का पूजन व भोजन हुआ पूज्य संतों ने भी कन्याओं का पूजन करने भोजन प्रसाद ग्रहण कराई और पूज्य संतों ने सभी आगंतुक को आशीर्वाद प्रदान किया और देवीय स्वरूप कन्या पूजन व भोजन का धार्मिक महत्व भी बताया व्यवस्था निमित्त विभिन्न मालों से स्कूलों से कॉलोनी से कन्याओं को लाने ले जाने के लिए वहां की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई