Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जयपुर। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता & राजस्थान सहप्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण और शिक्षा सुधार के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। जिस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी देश के लिए समर्पित कर दी, उसे जेल में डालकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि वह सच्चाई से डरती है और हर विरोधी आवाज को कुचलना चाहती है।

भारद्वाज ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा उसी राह पर चल रही है जिस पर कभी कंस चला था। जिस तरह कंस भविष्यवाणी से भयभीत होकर अपनी बहन की कोख से जन्में मासूम बच्चों का वध करता था, उसी तरह भाजपा हर आंदोलन को जन्म लेते ही कुचलने का षड्यंत्र रचती है। यह सरकार इतनी हताश और निराश हो चुकी है कि उसे हर जगह अपने अंत की आहट सुनाई देने लगी है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भी भारतवासियों की जुबान बंद कराने के लिए झूठे मुकदमे गढ़े, लाठियाँ चलवाईं और जेलों में ठूँसा। आज भाजपा उसी अंग्रेजी हुकूमत की नक़ल कर रही है। जो भी व्यक्ति जनता की आवाज़ बनता है, जो भी देश की सच्चाई सामने लाता है, उसे बदनाम करने और जेल में डालने की साजिश रची जाती है।

आम आदमी पार्टी चेतावनी देती है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को कभी दबाया नहीं जा सकता। सोनम वांगचुक जैसे देशभक्तों को सलाखों के पीछे डालकर भाजपा खुद अपनी कब्र खोद रही है।

Author