Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (बीटीयू), यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसीईटी) के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में आज सफलतापूर्वक बीटीयू आंतरिक हैकाथॉन 2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन आगामी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 की तैयारी के तहत किया गया है।

कार्यक्रम में विभिन्न छात्र टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु अपने अभिनव विचार और तकनीकी प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए। यह आंतरिक हैकाथॉन एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसके आधार पर ज्यूरी सदस्यों की सिफारिश पर चयनित टीमें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एसआईएच 2025 में बीटीयू का प्रतिनिधित्व करेंगी।

आयोजक समिति की ओर से देवेंद्र सिंह डैला ने बताया कि इस आंतरिक हैकाथॉन का उद्देश्य आगामी दिसम्बर 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एसआईएच 2025 के लिए विभिन्न टीमों का चयन करना है। उन्होंने कहा कि चयन समिति ने नवाचार, तकनीकी व्यवहार्यता, सामाजिक प्रभाव, टीमवर्क और भविष्य की संभावनाओं जैसे विभिन्न आयामों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक टीम का मूल्यांकन किया।

ज्यूरी सदस्यों ने भी छात्रों को मार्गदर्शन एवं रचनात्मक सुझाव प्रदान किए, जिससे उनके विचार और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बन सकें। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में समस्या-समाधान, उद्यमिता और शोध-उन्मुख शिक्षा की संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है और वे समाज तथा उद्योग की चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनते हैं।

कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रोत्साहन और शुभकामनाओं के साथ किया गया, ताकि वे नवाचार की इस भावना को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।

Author