
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस अवसर पर इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गहलोत द्वारा सुजानदेसर स्थित काली माता मंदिर परिसर में देश में अमन चैन, सुख-शांति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की तरक्की और उनके दीर्घायु होने की कामना को लेकर पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं चण्डीयज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है। रविवार को यज्ञ का सातवां दिन रहा। इस अवसर पर गोपाल गहलोत ने पांच सौ इक्यावन कन्याओं का प्रक्षालय कर, तिलक लगाकर, चुनरी ओढ़ाकर, पूजन कर विधिपूर्वक उपहार दिया। इस अवसर पर 21 ब्राह्मणों द्वारा ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में मंडप पूजन,स्वस्ति पाठ, गणेश पूजन, नव ग्रह षोढष मात्री का पूजन, गौरी तिलक मंडल, सर्वतोभ्रद मण्डल पूजन सहित अनुष्ठान विधिपूर्वक करवाए जा रहे हैं। शाम को माता की भव्य आरती के पश्चात उपस्थित सैंकड़ों धर्मप्रेमी बंधुओं को प्रसाद वितरण किया गया। रात्रि में भजनों की सरिता बही।