Trending Now




बीकानेर,चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम में बी.ए. बी.एड, बी.एस.सी बी.एड के अलावा अब बी.कॉम बी.एड को भी शामिल कर लिया गया है I नई शिक्षा नीति 2020 में संशोधन करते हुए शिक्षा मंत्रालय ने 27 अक्टूम्बर 2021 को नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए वाणिज्य से जुडे विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया है I
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में अगस्त 2021 माह में शिक्षक शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षाविदोa की मांग पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा ने इस हेतु सैधांतिक स्वीकृति दिए जाने के पश्चात् शिक्षा मन्त्रालय ने यह नोटिफिकेशन जारी किया हैI
शिक्षक शिक्षा इकाई से जुडे शिक्षाविद डॉ राजेंद्र श्रीमाली ने इस राष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर सदस्य राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था I डॉ श्रीमाली ने बताया की प्रात:काल उठने से लेकर रात्रिशयन तक वाणिज्य की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता इसलिए एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम में बी.कॉम, बी.एड. वर्तमान समय की मांग है जिसे सरकार ने स्वीकार किया इससे वाणिज्य शिक्षा से जुड़े शिक्षाविद प्रोफेसर, विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है I

Author