Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आईएमएफ वेस्ट जोन क्लाइम्बिंग कमेटी द्वारा 29वीं वेस्ट जोन की स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता 3 से 5 अक्टूबर तक पिंपरी-चिंचवड़ {पुणे} में आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व गोआ के आरोह भाग लेगें । लीड, स्पीड व बोल्डरिंग की प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित होगी । इस प्रतियोगिता के तकनीकी डेलिगेट बीकानेर के आर के शर्मा होगें व निर्णायक के रूप में रोहिताश्व बिस्सा, आइशोलेशन जज के रूप में पार्थ मंगल, बिलेयर के रूप में सवाई सिंह को आमंत्रित किया गया है ।

Author