
बीकानेर,सप्त शक्ति आर्मी वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा “स्त्री शक्ति-25” नामक बहुआयामी उद्यमिता प्रदर्शनी का सफल आयोजन जवाहर कला केंद्र, जयपुर में किया गया। यह आयोजन सैन्य परिवारों एवं आशा स्कूल (विशेष रूप से सक्षम बच्चों का स्कूल) के बच्चों की उद्यमिता भावना, दृढ़ता और रचनात्मक प्रतिभा का उत्सव रहा। इस अवसर ने नवाचार और समावेशिता के माध्यम से सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव की पत्नी छवि पंत ने किया। उन्होंने सप्तशक्ति आवा उद्यमिता एवं समावेशिता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्षा आवा हरप्रीत कौर , जयपुर (ग्रेटर), महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, आवा परिवार तथा सम्मानित नागरिक गण भी उपस्थित रहे।
“स्त्री शक्ति-25” ने पूरे परिसर को रचनात्मकता के रंगों से सजा दिया। प्रदर्शनी में 34 से अधिक स्टॉल लगाए गए जिनमें हस्तनिर्मित वस्त्र और ब्लॉक प्रिंट, गृह सज्जा सामग्री, कारीगरी, घर में बनी सुगंधित मोमबत्तियाँ, पर्यावरण-अनुकूल त्वचा देखभाल और कश्मीरी हस्तशिल्प तथा ज्योतिष एवं परामर्श सेवाएँ शामिल थीं। विशेष आकर्षण के रूप में आशा विद्यालय के बच्चों एवं सैन्य परिवारों द्वारा निर्मित वस्तुएँ और कलाकृतियाँ आशा, रचनात्मकता तथा सामुदायिक सशक्तिकरण का प्रतीक रहीं। सभी वस्तुएँ उचित मूल्य पर उपलब्ध थीं, साथ ही उनकी हस्तनिर्मित मौलिकता को सुरक्षित रखा गया।
कार्यक्रम में परिवारों, गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय व्यापारियों, मीडिया तथा नागरिकों की उत्साही भागीदारी रही। सभी ने कलाकारों से संवाद किया, उनकी कला की सराहना की तथा सामुदायिक बंधन को सुदृढ़ बनाने में योगदान दिया। प्रदर्शनी की अपार सफलता ने यह सिद्ध किया कि यह मंच सैन्य परिवारों को अपने उद्यमिता कौशल प्रदर्शित करने का सतत अवसर प्रदान करता है।
स्त्री शक्ति-25 सप्तशक्ति आवा की एक व्यापक पहल की शुरुआत है, जिसके अंतर्गत भविष्य में ऐसे और भी अवसर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाएंगे। आवा का यह प्रयास सैन्य परिवारों के उत्थान, आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने और रचनात्मकता को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।