
बीकानेर,जून माह में आयोजित JET परीक्षा का परिणाम घोषित हुए लंबा समय व्यतीत हो चुका है, किंतु अभी तक काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। इसके कारण कृषि पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष का प्रथम सेमेस्टर आरंभ होने में अत्यधिक विलंब हो रहा है। यह विलंब छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है और संपूर्ण शैक्षणिक सत्र अव्यवस्थित हो चुका है।विदित हो कि बार-बार काउंसलिंग जल्द प्रारंभ करने के नोटिस जारी किए जाते हैं और तत्पश्चात भी काउंसलिंग शुरू नहीं की जाती हैं। इस प्रकार की लापरवाही और टालमटोल के कारण 30,000 से अधिक कृषि छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, जिससे छात्र समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। आपसे स्पष्ट मांग है कि सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण कर अधिकतम 5 दिनों के भीतर काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ करवाई जाए। यदि निर्धारित समयावधि में काउंसलिंग प्रारंभ नहीं की गई, तो छात्रवृंद विवश होकर आंदोलन/प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। यह आंदोलन राज्यव्यापी स्वरूप भी ले सकता है, और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। अब छात्रों के धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है। महोदय हम आपसे ठोस एवं शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा करते हैं।