
बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने स्वयं सेविकाओं द्वारा निकाले जाने वाली जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर के आसपास की कच्ची बस्तियों में चेतना रैली निकालकर नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण व स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर लोगों में जागरूकता पैदा की। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर प्राचार्य डॉ बैंस,कार्यक्रम अधिकारियों अंजु सांगवा और सुनीता बिश्नोई,वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर उज्जवल गोस्वामी, नशा मुक्ति केन्द्र किरण के प्रभारी डॉ॰ रविंद्र कुमार शर्मा, प्रो. विजयलक्ष्मी शर्मा,डॉ रवि शंकर व्यास,श्री श्रवण कुमार रायका ने गाँधीजी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य ने कहा कि गांधी जी के जीवन दर्शन को प्रत्येक स्वयंसेवक अपने जीवन में अंगीकार करके अपने जीवन की दशा व दिशा बदलकर राष्ट्र सेवा कर सकता है। स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई करते हुए सुदर्शन वाटिका में पौधारोपण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा और सुनीता बिश्नोई ने माय भारत पोर्टल पर सभी स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन करवाकर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज (VBYLD) में प्रतिभागिता सुनिश्चित करवाते हुए सर्टिफिकेट डाउनलोड करवाए। नशा मुक्ति केन्द्र ‘किरण’ प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर महाविद्यालय कैंपस व आसपास के वातावरण को नशा मुक्त करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के अंत में स्वयं सेविकाओं को अल्पाहार वितरित किया गया।