Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को ग्राम धरनोक (पांचू) में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान प्रार्थी सेना देवी की विभिन्न समस्याओं का निवारण हुआ। शिविर के दौरान सेना देवी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु सात माह पूर्व हो चुकी थी, उनके जन आधार में विधवा श्रेणी का अपडेशन एवं पति का नाम डिलिट नहीं होने के कारण एकल नारी पेंशन योजनान्तर्गत आवेदन नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में उनका कार्य पूर्ण नहीं हो रहा था।
शिविर प्रभारी ने उसकी समस्या सुनते हुए संबंधित विभाग के कार्मिकों को लाभार्थी के जन आधार में मृतक पति का नाम डिलिट करने व विधवा श्रेणी का अपडेशन कर, तुरंत पेशन के लिए आवेदन स्वीकार किया गया।
सेना देवी ने बताया कि एकल नारी पेंशन योजना का लाभ मिल से परिवार के पालना पोषण व‌ बच्चों की पढ़ाई में सहयोग मिलेगा। उन्हें अब विधवा श्रेणी के तहत राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
उसने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिविर के जरिए अंतिम छोर पर बैठे लोगों को संबल प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

Author