Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे गोद लिए गांव बम्बलू के पशुपालकों ने कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेकर मुर्गी पालन, गौपालन एवं दुग्ध और दुग्ध से बने उत्पादों के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन तथा नवीन तकनीकों को देखा और समझा। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया की इस प्रशिक्षण के दौरान पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकी द्वारा उन्नत पशुपालन एवं कुक्कुट पालन करने तथा दुग्ध प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन से होने वाले लाभ की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का आयोजन समन्वक सामाजिक उत्तरदायित्व डॉ. प्रियंका कडेला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. राजकुमार बेरवाल, डॉ. अरुण झीरवाल, डॉ. विजय बिश्नोई, डॉ. लोकेश टाक, डॉ. परमाराम गोरछिया, डॉ. सुभिता एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Author