Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,विश्व पर्यटन दिववस के अवसर पर शनिवार को गंगा राजकीय संग्रहालय में ‘हमारी विरासत हमारा गौरव’ विषयक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। संग्रहालय प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाई। पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लोक कलाकारों द्वारा नृत्य एवं गायन के साथ पर्यटकों का स्वागत किया गया। प्रदर्शनी में बीकानेर संभाग के समस्त संरक्षित स्मारकों के छायाचित्र एवं उनके इतिहास के बारे में पर्यटकों ने जानकारी प्राप्त की। शर्मा ने बताया कि बीकानेर संभाग के संरक्षित स्मारकों की वास्तु एवं शिल्पकला के बारे में आगुन्तक दर्शकों को जानकारी दी गई।
इतिहास की छात्रा दिव्य ज्योति हर्ष ने स्मारकों के बारे में जानकारी ली और इसे अनुकरणीय बताया।प्रदर्शनी में एक ही स्थान पर सभी स्मारकों की जानकारी प्राप्त होना युवाओं के लिए शिक्षाप्रद रहा।
शर्मा ने बताया कि लगभग 500 पर्यटकों ने प्रदर्शनी को देखा और संग्रहालय का निःशुल्क भ्रमण किया। इस अवसर पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड, सहायक निदेशक महेश कुमार व्यास, शंकर दत्त हर्ष,  मनोहरसिंह, सुमन एवं राखी मोहता इत्यादि उपस्थित रहे।

Author