Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जयपुर। पंजाब की पावन धरती ने हमेशा देश की सेवा व संकट की घड़ी में निस्वार्थ सहयोग दिया है। अब जब पंजाब बाढ़ त्रासदी से जूझ रहा है, तब उसकी मदद के लिए जयपुर का सिख समाज कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। गुरुद्वारा साहिब हीरा पथ, मानसरोवर के नौजवानों – कैप्टन सिंह, जितेंद्र सिंह सोनू, बलकरन सिंह, दीपेंद्र कौर, जगजीत सिंह, सूरज सिंह, अमनदीप सिंह, मंजीत सिंह खालसा, युवराज सिंह सहित अन्य साथियों ने जनसहयोग की अपील कर दो ट्रक राहत सामग्री जुटाई।

पहला ट्रक 4 सितंबर को मखू गांव, पंजाब भेजा जा चुका है, जिसमें 5 हजार राशन किट, 3 हजार किलो सर्फ, दवाइयाँ सहित लगभग 7 टन सामग्री थी। इन युवाओं ने स्वयं पंजाब जाकर सात दिनों तक बाढ़ पीड़ितों के बीच रहकर राहत कार्य में योगदान दिया।

*इसी श्रृंखला में शनिवार मध्यरात्रि को दूसरा राहत ट्रक हीरा पथ गुरुद्वारा साहिब से रवाना होगा। इसमें 200 फोल्डिंग पलंग, 3000 राशन किट, 5 टन अनाज, दालें, सब्ज़ियां, रजाई, गद्दे, चादर, कपड़े, सेनेटरी पैड, पशु आहार, पशुओं के लिए दवाइयाँ व डॉग फूड शामिल हैं।*

राहत सामग्री रवाना करने के अवसर पर जयपुर के प्रमुख गुरुद्वारों (हीरा पथ, वैशाली नगर, चांदी की टकसाल, मालवीय नगर) के प्रधान, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, आवाज़ रेस्क्यू फाउंडेशन के पदाधिकारी तथा संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।

यह राहत सामग्री फिरोज़पुर, मखू गांव और जालंधर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँचेगी, जहाँ पर पहले से ही संदीप सिंह और उनकी टीम लगातार सेवा कार्यों में जुटी हुई है।

 

Author