Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के शोधार्थी कबीराज आचार्य ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से पीएचडी उपाधि प्राप्त की; उनका शोध ‘इम्पैक्ट ऑफ मर्जर एंड एक्विज़िशन्स ऑन ऑर्गनाइज़ेशनल परफॉर्मेंस ऑफ सेलेक्टेड बैंक्स एंड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स इन नेपाल’ इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्रबंधन संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न, प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ ने दी शुभकामनाएं*

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के प्रबंधन अध्ययन विभाग के शोधार्थी कबीराज आचार्य ने पीएचडी शोधकार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। उन्होंने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से पीएचडी उपाधि प्राप्त की।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कबीराज आचार्य नेपाल से पीएचडी करने हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में आए और अपने शोधकार्य को इसी प्रतिष्ठित संस्थान में सम्पन्न किया।

उनके शोध का विषय था “इम्पैक्ट ऑफ मर्जर एंड एक्विज़िशन्स ऑन ऑर्गनाइज़ेशनल परफॉर्मेंस ऑफ सेलेक्टेड बैंक्स एंड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स इन नेपाल”, जिसमें नेपाल की बैंकों व वित्तीय संस्थानों के विलय एवं अधिग्रहण के बाद उनके संगठनात्मक प्रदर्शन का गहन विश्लेषण किया गया।

यह शोध कार्य इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्रबंधन संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शोध में यह दर्शाया गया है कि विलय एवं अधिग्रहण से बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा, संसाधनों के बेहतर उपयोग और ग्राहक संतुष्टि के नए अवसर पैदा हुए हैं।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ईसीबी शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कबीराज आचार्य का यह शोध कार्य संस्थान और समाज दोनों के लिए उपयोगी साबित होगा।इस उपलब्धि ने ईसीबी का मान बढ़ाया है और भविष्य के शोधार्थियों को प्रेरणा प्रदान की है।

Author