
बीकानेर,सीमा पार की अवांछित व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधुनिक तकनीक के साथ जुगाड़ की सहायता भी ली जाती है। भारत-पाक सीमा पर तारबंदी से लटकी हुई कांच की खाली बोतलें भी उसी जुगाड़ का हिस्सा हैं। जरा सा तार हिलते ही बोतलें आपस में टकराती हैं और आवाज सुनकर सीमा प्रहरी चौंकना हो जाते हैं। बीकानेर क्षेत्र की सीमा से लगती एक पोस्ट पर तारबंदी से लटकी कांच की खाली बोतलें ।