
बीकानेर,विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गंगा राजकीय संग्रहालय में शनिवार को ‘हमारी विरासत हमारा गौरव’ विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
संग्रहालयाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में संभाग के संरक्षित स्मारकों के छायाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लोक कलाकारों द्वारा नृत्य, गायन आदि की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रदर्शनी का समय प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक रखा गया है। इसके साथ ही विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी गंगा राजकीय संग्रहालय पर्यटकों की अवलोकनाथ निशुल्क रहेगा।