
बीकानेर,जिला प्रशासन के निर्देशन में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 8 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में किया जाएगा।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि शिविर में बीकानेर सहित देश और राज्य की प्रमुख कंपनियों द्वारा जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता एवं विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से सोलर, फाइनेंस, फूड प्रोडक्ट, मैन्युफैक्चरिंग, इंश्योरेंस और सिक्योरिटी गार्ड आदि निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों से रोजगार सहायता शिविर में भाग लेने के लिए संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के स्थानीय नियोजक भी रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए चोपड़ा कटला स्थित रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इससे जुड़ी जानकारी के लिए 0151-2226721 पर भी कार्यालय समय के दौरान संपर्क किया जा सकता है।