
बीकानेर,धनराज, बलराम तथा हनुमान की वर्षों पुरानी समस्या सेवा पर्व पखवाड़े के तहत शुक्रवार को खारबारा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से हल हुई।
प्रार्थी ने बताया कि जानकारी के अभाव में तीनों भाई लंबे समय से संयुक्त खाता विभाजन की समस्या से जूझ रहे थे। खाता विभाजन न होने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई आ रही थी।
शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी छत्तरगढ़ पवन कुमार ने प्रार्थी की समस्या सुनी व मौके पर राजस्व विभाग की टीम को खाता विभाजन की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। राजस्व विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों ने संबंधित अभिलेखों की जाँच कर, खाता विभाजन की प्रक्रिया को तुरंत पूर्ण किया। इसके परिणामस्वरूप धनराम, बलराम और हनुमान का खाता विभाजन किया गया। इस निर्णय से ग्रामीण परिवार को बड़ी राहत मिली और लंबे समय से चल रहा विवाद समाप्त हुआ। अब तीनों भाई अपनी खेती-बाड़ी का स्वतंत्र रूप से संचालन कर पाएंगे।
प्रार्थी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से आमजन को वास्तविक रूप से लाभ मिलता है। समस्याओं का निवारण घर-द्वार पर ही संभव हो पाता है।