
बीकानेर,राम कला मंदिर संस्थान व रोटरी क्लब रॉयल्स बीकानेर द्वारा नवरात्रि पर्व पर भव्य रामलीला का आयोजन नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर रामलीला मैदान मे मंचन किया ज रहा है लीला में संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की लीला का शुभारंभ भगवान गणेश जी की आरती से आरंभ की गई लीला के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाजपा पूर्व महामंत्री मोहन जी सुराणा कोषाध्यक्ष गोपाल जी अग्रवाल किशोर आचार्य थे
संस्थान के उपाध्यक्ष शिवदत गौड़ ने बताया की लीला में कैकई मथुरा संवाद हम सब ने शीश गुथाऐ हैं
क्यों तुने बाल बिखेरे हैं
मथरा द्वारा कल को हो जाएगा मालूम आज की रात निकल जाने दो
दशरथ लटके मोटी क्यों बिखरे हैं मन मार मार क्यों मचल है पड़ गई मांग उलझन मेरी काकूल ने क्यों रंग बदला है
कैकेई मैं कौन तुम्हारी होती हूं क्यों मुझे मनाने आए हो मन में तो स्वार्थ रखते हो बातों से मनाने आए हो
किरदार की भूमिका में नवीन बोड़ा राम गिरीराज जोशी ललन लक्ष्मण जितेश पुरोहित सीता दशरथ मक्खन जोशी कैकेई मनीष अरोड़ा सुमंत मदन गोपाल आचार्य गुरु वशिष्ठ कैलाश भादाणी मंत्री योगेंश द्वारपाल केशव छंगाणी गोपाल व्यास हर्षवर्धन मंथरा अभिराम दत गौड़ कोशल्या सिद्धार्थ भादाणी सुमित्रा लक्षमण उर्मिला अर्जुन भादाणी सभासद आदि ने मंचन किया