Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की ओर से मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बालिकाओं के लिए आयोजित एनीमिया जांच एवं रोकथाम शिविर में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन सुनील चमड़िया ने बताया कि जुलाई से शुरू किए गए रोटरी पैन प्रोजेक्ट के तहत राजकीय विद्यालयों में चिकित्सकों और नर्सिंग प्रोफेशनल्स की मदद से बालिकाओं में रक्त संबंधी एनीमिया जांच अभियान चलाया जा रहा है। क्लब द्वारा आधुनिक जांच मशीन से छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर जांचकर विद्यालय प्रधान और शिक्षकों को जानकारी दी जाती है, ताकि यह रिपोर्ट अभिभावकों तक भी पहुंचे।

शिविर संयोजक रोटेरियन आनंद आचार्य ने बताया कि आज आयोजित इस विशेष शिविर में 87 छात्राओं की जांच की गई। इसमें 40 प्रतिशत से अधिक बालिकाओं का हीमोग्लोबिन स्तर 9 ग्राम प्रति डेसीलीटर या उससे भी कम पाया गया, जबकि सामान्य स्तर 12 ग्राम प्रति डेसीलीटर या उससे अधिक माना जाता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति गंभीर है और इसे सुधारने के लिए आहार में बदलाव बेहद जरूरी है। खासतौर पर आयरन और फोलिक एसिड युक्त हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें, गुड़, चुकंदर और अनाज का सेवन करना चाहिए तथा जंक फूड और घटिया गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों से बचना होगा। आचार्य ने छात्राओं को हीमोग्लोबिन की सामान्य जानकारी देने के साथ ही रोजमर्रा की जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलावों को अपनाने की अपील की।

विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश रॉयल ने क्लब का आभार जताते हुए कहा कि रोटरी का यह प्रयास बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी रहा, जिससे कई चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि सभी छात्राओं के अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि घर पर भी खानपान और स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरती जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक महेश सोलंकी, भुवनेश्वर सिंह भाटी, अनुज शेखावत, महावीर सुथार, आराधना सक्सेना, सुमन चौहान और सुलोचना पुरोहित ने विशेष सहयोग किया तथा छात्राओं को इस विषय को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया।

शिविर के दौरान रोटेरियन सीएस नितेश रंगा और रोटेरियन हंसराज विश्नोई ने पंजीयन, दवा वितरण और अन्य व्यवस्थाओं में सेवाएं दीं। बालिकाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें चॉकलेट भी प्रदान की गईं। इस अवसर पर सुरेंद्र बन ने भी सहयोग किया।

Author