Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने,गोविन्द दियो बताय…सरीखी सुफियाना वाणियां एक बार फिर से बीकानेर में गूंजेंगी। देश के ख्यातनाम कलाकारों के साथ ही विदेशी कलाकार भी स्वरों के इस संगम में शामिल होंगे। अवसर होगा राजस्थान कबीर यात्रा का। मलंग फोक फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में इस बार कबीर यात्रा 1 अक्टूबर को शुरू होगी। यात्रा के तहत 5 अक्टूबर तक आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कबीर भजन और सूफी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के ख्यातनाम वाणी गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि इसकी शुरूआत 1 अक्टूबर को होगी। यह यात्रा उत्सव के साथ ग्रामीण समाज के लिए जीवंत सांस्कृतिक अनुभव साबित होगी। जहाँ कबीर और सूफ़ी संतों की वाणी लोक परंपराओं में आज भी जीवित हैं। यह मंच लोक कलाकारों को देश-विदेश के श्रोताओं से जोड़ेगा और गाँव-गाँव पहुँचकर नई सांस्कृतिक ऊर्जा लाएगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष सैकड़ों यात्री इसमें भाग लेकर संस्कृतिक आदान-प्रदान और आतिथ्य परंपरा को मजबूत करते हैं। यह यात्रा धरोहर उत्सव होने के साथ ग्रामीण राजस्थान को दुनिया से जोड़ने वाला सेतु है।

*कविता सेठ के साथ ही इंग्लैंड की वर्लिंग डांस के लिए लुइस रोज की जुगलबंदी होगी*
राजस्थान कबीर यात्रा के आठवें संस्करण का आयोजन 1-5 अक्टूबर को बीकानेर और आस पास के ग्रामीण अंचलों में होने जा रहा है।आयोजन निदेशक गोपाल सिंह ने बताया कि उद्घाटन 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे रवींद्र रंगमंच के ओपन थिएटर में होगा। इसमे हिंदी सिनेमा की पार्श्व गायिका और सूफियाना आवाज़ की सशक्त हस्ताक्षर फ़िल्म फेयर अवार्ड विजेता कविता सेठ की विशेष प्रस्तुति होगी। कविता सेठ के साथ इंग्लैंड से सूफी नृत्य वर्लिंग डांस करने के लिए लुइस रोज़ भी अपनी प्रस्तुति देगी।

राजस्थान के कबीर वाणी गायक गोविन्द सिंह भाटी द्वारा संगीतमयी प्रस्तुति रेतीला राजस्थान बैंड द्वारा दी जाएगी। इसमें कबीर के अलावा राजस्थान के लोक संतों जैसे बाबा रामदेव, मीरा बाई के भजनों का प्रस्तुतीकरण एक ख़ास अंदाज़ में होगा।

*100 से ज्यादा कलाकार लेंगे भाग*

इस वर्ष राजस्थान कबीर यात्रा में 100 से ज़्यादा कलाकार भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इसमें केरेला से कव्वाली ग्रुप, बेंगलुरु से वासु दीक्षित बैंड, मुंबई से कबीर कैफ़े, मालवा से पद्मश्री कालूराम बामनिया, अरुण गोयल, दयाराम सरोलिया, चेन्नई से वेदांत भारद्वाज, गुजरात से मुरालाला मारवाड़ा के अलावा राजस्थान के लोक कलाकार महेशाराम मेघवाल, रमा कुमारी, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रज़ाक़, नथुखान, शिवजी एवं बद्री सुथार, ओमप्रकाश नायक, वकार अली भी कबीर यात्रा में सत्संग की प्रस्तुति देंगे।

*सूफी गायन की पहचान है  कविता सेठ…*
कविता सेठ  (जन्म 1970) एक भारतीय गायिका हैं, जो हिंदी सिनेमा में एक पार्श्व गायिका के रूप में जानी जाती हैं, साथ ही गजल और सूफी संगीत की कलाकार भी हैं, और उन्होंने अपना संगीत समूह, कारवां ग्रुप, सूफी संगीतकारों का एक बैंड बनाया है। भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ, मधुर आवाज़ और हृदयस्पर्शी रचनाओं का सुंदर संगम, कविता सेठ की पहचान है -एक ऐसी आवाज़ जिसने विभिन्न आयु वर्ग, विधाओं और भौगोलिक क्षेत्रों के श्रोताओं को उत्साहित, मंत्रमुग्ध और मंत्रमुग्ध किया है।

हिंदुस्तानी और शास्त्रीय संगीत में स्नातकोत्तर, कविता की ताज़ा आवाज़ ईश्वरीय प्रेम का प्रतीक है, जो सूफ़ी गायन शैली का पर्याय है।सूफी गायन शैली में विशेषज्ञता रखने वाली कविता की आवाज और दिल को छू लेने वाली रचनाओं ने उन्हें पार्श्व गायन के क्षेत्र में शीर्ष स्थान दिलाया है, जिसमें इकतारा (फिल्म वेक अप सिड से), तुम ही हो बंधु (फिल्म कॉकटेल से) जैसे कई अन्य सफल पार्श्व गीतों के साथ-साथ कई हिट गाने शामिल हैं।

यह रहेगा कबीर यात्रा का कार्यक्रम…
1 अक्टूबर रवीन्द्र रंगमंच
2 अक्टूबर को कालासर
3 अक्टूबर को छतरगढ़
4 अक्टूबर को कालू
5 अक्टूबर को कतरियासर में समापन

Author