
बीकानेर,नापासर थाना क्षेत्र में एक महिला पर अपने ही नाबालिग भतीजे का चार वर्षों से देह शोषण करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आज पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया।
नापासर थाना प्रभारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि नाबालिग किशोर के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसमें उसकी ओर से कहा गया है कि पिछले चार वर्षों से उसके नाबालिग बेटे का उसके भाई की पत्नी द्वारा देह शोषण किया जा रहा है। आरोपी महिला उसके नाबालिग बेटे का लगातार आर्थिक शोषण भी कर रही थी। बेटे के बैंक खाते में जो भी रुपए आते, आरोपी महिला पीड़ित नाबालिग को डरा धमका कर निकलवा लेती थी। आरोप लगाए गए हैं कि महिला ने नाबालिग किशोर को डरा धमका कर अपने कब्जे में ले रखा था। भय की वजह से नाबालिग किशोर इतने समय तक अपने शोषण की बात अपने माता-पिता और अन्य परिजनों को नहीं बता सका। मामला खुलने के बाद पीड़ित नाबालिग के पिता ने पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल आरोपी महिला न्यायिक अभिरक्षा में भेज दी गई है।