Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद बीकानेर तक पहुंच गया है। शहर के कई हिस्सों में इस तरह के पोस्टर लगाए गए। लेकिन तेलीवाड़ा रोड पर लगे एक पोस्टर के नीचे लिखी गई कुछ पंक्तियों को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद विवादित पोस्टर को वहां से हटवा दिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, हालांकि पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में रही और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस प्रशासन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे अन्य पोस्टरों की भी वीडियोग्राफी कराई है ताकि भविष्य में किसी भी तरह का विवाद या तनाव उत्पन्न न हो। अधिकारियों ने कहा कि शहर का माहौल शांतिपूर्ण है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें।

Author