Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,माँ करणी सेवा समिति, नत्थूसर बास, बीकानेर द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। आगामी शनिवार, 27 सितम्बर 2025 को परंपरा अनुसार 2151 कन्याओं का पूजन एवं भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होगा।
आयोजन प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक हनुमान मंदिर भवन, नीम की चौकी के पास, नत्थूसर बास, बीकानेर में संपन्न होगा। इसमें विशेष रूप से आसपास के विद्यालयों की बालिकाओं को आमंत्रित किया गया है। उनका विधिवत पूजन कर भोजन एवं प्रसादी ग्रहण कराई जाएगी। साथ ही सेवा बस्तियों से भी बड़ी संख्या में बालिकाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है।
तैयारियों को लेकर हुई बैठक में अध्यक्ष राकेश सांखला, कोषाध्यक्ष रामकुमार सांखला, अभिजीत पवार, राजकुमार सांखला एवं विकास भाटी सहित समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न कार्यों का विभाजन किया गया।
आयोजन में मातृशक्ति टीम का भी विशेष योगदान रहा। टीम की प्रीति सांखला, उमा सांखला, सत्यभामा, नीलम, शोभा कच्छावा, गुड्डी देवी, दीपिका, सपना तंवर, अंकिता, गिरिजा गहलोत, रेणू शर्मा तथा अनिता कंवर राजपूत आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।
समिति के संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी आसपास के मोहल्लों और गली-बस्तियों से प्रत्येक बालिका की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए डोर-टू-डोर पंपलेट वितरण किया गया है, ताकि अधिक से अधिक परिवार इस पुण्य कार्य से जुड़े।
संयोजक ने कहा कि कन्या पूजन भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति और नारीशक्ति के सम्मान का प्रतीक है। माँ करणी सेवा समिति वर्ष 2014 से लगातार इस आयोजन को धूमधाम से संपन्न कराती आ रही है

Author