
बीकानेर,आज आयुष्मान हार्ट अस्पताल पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले व कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा के नेतृत्व में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर तथा डॉक्टर बीएल स्वामी से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के आज पंद्रहवें दिन भी धरना जारी रहा।
कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा ने कहा की पीड़ित परिवार गत पन्द्रह दिन से सड़कों पर बैठे है लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यक्ति उनकी सुध लेने तक नहीं आया जिससे साफ पता चलता है की प्रशासन की बड़े स्तर पर अस्पताल प्रशासन के साथ साँठ गाँठ है इसलिए अब हजारों लोगों के सड़कों पर उतरकर लड़ने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है इसलिए अब इस आंदोलन को तेजी देंगे और आर पार लड़ेंगे
पूर्व अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की जिस अस्पताल और डॉक्टर से हजारों लोग पीड़ित हो उसको प्रशासन बचाने में लगा हुआ है तो उनसे न्याय की उम्मीद करना ही गलत है
NSUI जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा ने कहा कि पीड़ित परिवारों की अनसुनी करने से जिलेभर के युवाओं में आक्रोश बढ़ा है आने वाले समय में हजारों युवा इस न्याय की लड़ाई में शामिल होंगे
इस अवसर पर रामलाल जांघू,तोलाराम गोदारा,विजयपाल गोदारा,पंकज कसवां,राकेश चांगरा,तेजाराम सारण,मघाराम गंडेर,मोहनराम सोलंकी,श्रवणराम कसवां,रामलाल गंडेर सहित सैंकड़ों लोग उपस्तिथ थे।