
बीकानेर,जयपुर,सप्त शक्ति आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) गर्व के साथ‘स्त्री शक्ति-25’ नामक विविध उद्यमी प्रदर्शनी की घोषणा करती है। यह प्रदर्शनी शनिवार, 27 सितंबर 2025 को जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य सैन्य परिवारों और आशा स्कूल (विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए स्कूल) के बच्चों की उद्यमशीलता, रचनात्मक प्रतिभा और दृढ़ता का उत्सव मनाना है, जो उनके इनोवेटिव उपक्रमों के माध्यम से सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
‘स्त्री शक्ति-25’ में दर्शकों को हस्तनिर्मित वस्त्र और ब्लॉक प्रिंट, गृह सज्जा, कारीगरी, घर में बनी सुगंधित मोमबत्तियाँ, पर्यावरण-अनुकूल त्वचा देखभाल और स्वास्थ्य समाधान, पेंटिंग और कलात्मक रचनाएँ, नागा आभूषण और आदिवासी परिधान, कश्मीरी हस्तशिल्प और टैरो रीडर एवं हीलर सेवाओं का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। विशेष रूप से आशा स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पाद और पेंटिंग प्रदर्शित की जाएँगी, जो आशा, रचनात्मकता और समावेश की शक्ति का प्रतीक हैं।
सामाजिक क्षेत्र, स्थानीय व्यवसाय, प्रभावशाली व्यक्तित्व और मीडिया के सभी प्रतिनिधियों को इस अविस्मरणीय आयोजन में भाग लेने और समर्थन देने के लिए आमंत्रित किया जाता है। उपस्थित लोग दस्तकारी प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं, प्रतिभाशाली कारीगरों से जुड़ सकते हैं और सैन्य परिवारों एवं आशा स्कूल के बच्चों के सशक्तिकरण में योगदान दे सकते हैं।