Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,स्थानीय गोकुल सर्कल क़े सहारे नत्थूसर गेट रे बारे मुनीम जी की कोटडी में शारदीय नवरात्रा पर 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अखंड हरि कीर्तन अनवरत जारी रहेगा l अखंड हरि कीर्तन क़े अध्यक्ष पूनमचंद व्यास ने बताया कि यह कीर्तन शारदीय नवरात्रा में 81 वर्ष पूर्व हमारे पूर्वजों द्वारा शुरु किया गया जो अनवरत इस साल तक जारी है l समिति क़े प्रवक्ता और बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि कीर्तन में अच्छी तादात में महिलाये पुरुष और बच्चे कीर्तन करने क़े लिये अलग अलग पारियों में आते है और दो दो घण्टे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे l हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप संगीत मय अपने अपने सुरों और राग में करते है l कीर्तन क़े सचिव खुशाल व्यास ने बताया कि प्रारम्भ में इस कीर्तन का संचालन भाईया महाराज जोशी किया करते थे फिर बहुत वर्षो तक सत्यनारायण जी व्यास (मुनीम जी ) और विश्वनाथ महाराज ने संचालन की कमान संभाली और वर्तमान पीढ़ी उन्ही का अनुसरण करते हुवे इस परम्परा को निभा रहे है l

Author