
बीकानेर,ग्राम पंचायत रोड़ा के पीईईओ प्रभाकर दीक्षित के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद की ढाणी, रोड़ा में एक प्रेरक पहल की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नदीम अहमद नदीम ने विद्यालय को इन्वर्टर सहित बैटरी सप्रेम भेंट कर शिक्षार्थियों एवं विद्यालय परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदनशीलता एवं दायित्वबोध का परिचय दिया।
विदित है कि ग्रामीण अंचलों में विद्युत आपूर्ति की समस्या के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। शिक्षक पूनम चंद बिश्नोई ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योगदान से विद्यालय में निर्बाध रूप से शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित होंगी तथा बच्चों को बेहतर अध्ययन वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर पीईईओ प्रभाकर दीक्षित ने नदीम अहमद के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “शिक्षक केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक होते हैं। विद्यालय को आत्मीयता से अपनाने की यह पहल अन्य शिक्षकों एवं समाजजन के लिए प्रेरणास्रोत है।” कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद राम सीगड़ ने किया और आभार करणी सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया ।
विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भी प्रधानाध्यापक की इस भेंट पर हार्दिक प्रसन्नता जताई व और इसे एक अनुकरणीय उदाहरण बताया ।