Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय बीकानेर की रासेयो यूनिट्स के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने स्वयंसेविकाओं को रासेयो से जुड़कर स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।
रासेयो प्रभारी सुश्री पल्लवी चौहान ने इसके उद्देश्यों और लक्ष्यों की जानकारी दी।
छात्रा रौनक और प्रियल जोशी ने भी रासेयो द्वारा राष्ट्र सेवा में भूमिका की सराहना की।
व्याख्यातगण डॉ धनपत जैन, डॉ नवेंदु खत्री,निर्मला सांखला, डॉ वंदना, डॉ पद्मा,अरुण सक्सेना ने भी छात्राओं को रासेयो के कार्यक्रमों के माध्यम से अपने आप को वैचारिक रूप से निखारने और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया।
रासेयो प्रभारी विशाल ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए रासेयो की स्थापना,कार्य,उपलब्धियों और आगामी दिनों में महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

Author