
बीकानेर/कालू,कालू कस्बा आजादी के बाद से ही पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है कस्बे में पुराने दौर के कुओं से पानी की आपूर्ति एक मात्र साधन है पानी में फ्लोराइड की मात्रा भी अधिक होती है जिससे मीठे पानी के लिए ऊंची दरों पर टैंकर मंगवाना एक मात्र सहारा है ।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के श्रेयांस बैद की मांग पर स्थानीय निवासियों की पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए करोड़ो रुपए की पेयजल योजना मंजूर की थी इससे स्थानीय निवासियों को बहुत बड़ी खुशी हुई थी।
समय रहते राज बदलते गए पानी की समस्या जस से तस रही वर्तमान में पानी की किल्लत के साथ एक वार्ड से दूसरे वार्ड में पानी एक माह के बाद पहुंचता है।
स्थिति को लेकर आए दिन विभागीय स्तर पर स्थानीय लोगों के प्रदर्शन आम बात है ।
स्थिति की ताजा जानकारी देते हुए श्रेयांस बैद ने आज जलदाय विभाग के ए.सी राजेश पूनिया को ताजा जानकारी देते हुए पेयजलापूर्ति सुधारने की मांग करते हुए बताया कि स्वयंभू कालका माताजी के नवरात्रि उत्सव में कस्बे के प्रवासियों के साथ गांव में भरा पूरा माहौल है जिनको पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम करना पड़ रहा है। पूनिया ने शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन देते हुए स्वयं भी माताजी के दर्शनार्थ आने की बात कही ।