
बीकानेर,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एस टी स्लेब कम करने व आमजन को त्योहारो के अवसर पर भारी भरकम छूट देने पर बीकानेर के व्यापारियों द्वारा आयोजित पदयात्रा में स्थानीय सांसद व केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ व्यापार मण्डल से जुडे हुवे पदाधिकारियों व्यवसायियों व उद्योगपतियों ने शामिल होकर प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर खंजाची मार्केट में मंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया एवं व्यापारियों व उपभोक्ता से रूबरू वार्ता करके जीएसटी से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी ली। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि हम मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करते है उन्होनें GST 2.0 लागू कर व्यापार जगत को नई दिशा दी है। यह सुधार न केवल व्यापारियों और उद्योगपतियों की प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा बल्कि कर प्रणाली को और पारदर्शी व सुविधाजनक भी बनाएगा। जीएसटी दरों में सुधार से बाजारों में रौनक आएगी व आम उपभोक्ता लाभान्वित होगा। इस दूरदर्शी निर्णय से छोटे-बड़े सभी व्यापारी लाभान्वित होंगे, समय और संसाधनों की बचत होगी तथा आर्थिक गतिविधियों में नई ऊर्जा आएगी। बीकानेर का व्यापार जगत आपको आश्वस्त करता है कि हम इस परिवर्तन का स्वागत करते हैं और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। सचिव संजय जैन सांड ने विश्वास जताया कि जीएसटी से मिलने वाला लाभ सीधे उपभोक्ता को मिलें इसके लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल अपनी ऐसोसिएट संस्थाओं को जागरूक कर रही हैं। इस अवसर खजांची मार्केट वेलफयर सोसयटी बीकानेर के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, केईएम रोड व्यापार एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रेम खण्डेलवाल, रेडीमेड होजयरी एसोसियेशन के सचिव मालचंद बैगानी, जैन मार्केट व्यापार मंडल के रवीन्द्र शर्मा एवं मुदित खजांची अनेक एसोसिएट संस्थाओ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अर्जुनराम जी मेघवाल को सुर्पुद किया।