
बीकानेर,जैतासर,कस्बे के श्रद्धालुओं का पैदल यात्री संघ सोमवार को करणी माता देशनोक के लिए रवाना हुआ।
प्रधानाध्यापक अशोक प्रजापति ने बताया कि यह संघ की लगातार दूसरी फैरी है। श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में हाजिरी देंगे। यात्रा के दौरान उत्साह और भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला।संघ के ध्वजाधारी भवानी सिंह इस अवसर पर कार्यकर्ता सावरसिंह, नोपदास स्वामी, मन्नीराम नैण, जुगल सिंह, भंवरसिंह, महेन्द्र सिंह, सुरजाराम नायक, जगदीशदान, शिवदान, जगदीश मेघवाल, मांगीनाथ, मेघाराम प्रजापत, दलीप पारीक, प्रेमसिंह भाटी, शक्तिसिंह, परमेश्वर भार्गव सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।