Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,भारत के पहले रेल क्रॉसिंग एप में जन भावनाओं को देखते हुवे नया फीचर जोड़ा गया है बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा बीकानेर के कोटगेट व सांखला फाटक के खूलने व बंद होने की जानकारी उपलब्ध करवाने वाले रेल क्रॉसिंग एप्प जो कि गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर पर पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया रेल क्रॉसिंग मोबाइल एप्प अब और उपयोगी बन गया है।  कोट गेट व सांखला रेल गेट के रियल टाइम लाइव स्टेटस के साथ-साथ जनता की मांग पर अब रेल फाटक का टाइम टेबल भी एप्प पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी। अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि आमजन ने धन्यवाद के साथ साथ समय सारिणी जोडने की मांग रखी, जिस पर तकनीकी सलाहकारों से सलाह करने के पश्चात् टाईम टेबल का फीचर जोडा गया है ,इसमें पैसेंजर ट्रेनों के कारण गेट के बंद व खुलने की दैनिक समय सारणी एप्प पर डाल दी गई है, जबकि मालगाड़ी या शंटिंग की स्थिति में केवल लाइव स्टेटस ही सटीक जानकारी देगा। एप्प को अपडेट करने से नए फीचर का लाभ मिलेगा ।
सचिव संजय जैन सांड ने आमजन से अपील की कि वे इस निःशुल्क एप्प को अधिक से अधिक इंस्टॉल करें और इसका नियमित उपयोग करें। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि मुख्य बाजारों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। आमजन के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी फायदा होगा यह सेवा प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध है। इस एप्प का फायदा बीकानेर की जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिले इस हेतू प्रयास भी किए जा रहे है।

Author