Trending Now

 

 

 

 

लूणकरणसर,बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावासर के 6 छात्रों का खेलकूद प्रतियोगिता हैंडबॉल में राज्य स्तर पर चयन हुआ है ।14 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन होने वाले विद्यार्थी अनीता तथा दीनदयाल एवं 17 वर्षीय प्रतियोगिता में माया गोदारा तथा 19 वर्षीय में ओम प्रकाश, पूनम चंद ,जगदीश का चयन हुआ है । आज दिनांक 23 सितंबर को इन सभी बच्चों को विद्यालय से तिलक लगा करके और मुंह मीठा करा करके शाला स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावकों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विदा किया गया तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाने के के लिए राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी द्वारा ₹3100 आर्थिक सहयोग दिया गया। प्रधानाचार्य दीपचंद जी द्वारा विद्यालय से सहयोग देने का आश्वासन दिया। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए शाला स्टाफ संतोष कुमार मीणा, रामकुमार गोदारा, प्रताप स्वामी ,सोहनलाल, नंदलाल ,विनोद कुमार, सतवीर, अध्यापिका पूनम कुमारी, कनिष्ठ सहायक निकिता, शारीरिक शिक्षक उदाराम एवं भोलाराम सैनी ने ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया ताकि अभिभावकों पर ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़े । विद्यालय स्टाफ ने सभी बच्चों से धैर्य और मनोबल से खेलने का आग्रह किया।

Author