Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,लोकनायक स्वर्गीय लूणाराम सारण की 29 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाली दो दिवसीय गतिविधियों एवं कार्यक्रम के लिए बैनर एवं पोस्टर का विमोचन मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, रिटायर्ड तहसीलदार चन्द्राराम कुकणा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, मोडाराम तरड़, मोहनराम कुलड़िया, चाँदराम चाहर, पुरखाराम कुकणा, रामचन्द्र गोदारा, सरपंच जसवीर सारण, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, एडवोकेट राजुराम जाखड़, हिम्मताराम जाखड़, भंवरलाल खिलेरी, नेमाराम तरड़, डूंगरराम गोदारा, गणेश पोटलिया, रामचन्द्र गीला एवं उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा किया गया । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि स्वर्गीय लूणाराम जी सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास स्टेशन रोड़ श्रीडूंगरगढ़ में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा । जिसमें 28 सितम्बर को युवाओं एवं छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु सामान्य ज्ञान, निबन्ध, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं 29 सितम्बर को श्रंद्धाजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गो के विद्यार्थियों की भागीदारी रहेगी । जिसमें आयु वर्ग के अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं नगद राशि पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । सेरडिया ने बताया कि 28 सितम्बर को आयोजित सामान्यज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता में आयु वर्ग के अनुसार – प्रारंभिक स्तर 6 से 14 वर्ष, माध्यमिक 15 से 18 वर्ष, उच्च स्तर 19 वर्ष से अधिक के विद्यार्थी 28 सितम्बर को प्रातः 10 बजे तक आधार कार्ड एवं अंक तालिका दिखाकर विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । भाषण एवं कविता प्रतियोगिता के लिए 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । इस अवसर पर मुखराम खिलेरी, रामलाल जाखड़, दीपाराम खिलेरी, बीरबल जाखड़, हनुमान महिया, ओमप्रकाश, दयानन्द बेनीवाल, श्याम सारण, देवाराम ज्याणी, भगवानाराम ज्याणी, गोपाल खिलेरी, ओमप्रकाश गोदारा सहित छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे ।

 

Author