
लूणकरनसर/बीकानर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी आह्वान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार वोट चोर- गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत सोमवार को लूणकरणसर ब्लॉक ओर नगर कांग्रेस के संयुक्त कार्यक्रम के तहत ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में एक सभा का आयोजन कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व विधानसभा से प्रत्याशी रहे डॉक्टर राजेंद्र मूंड में कहा कि हमारा लोकतंत्र वोट की ताकत पर टिका है आज यही नींव खतरे में है यह अभियान जनता के अधिकारों, मतों की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का अभियान है उन्होंने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह जी डोटासरा के निर्देशानुसार यह अभियान हमें घर-घर पहुंचाकर वोट चोरी के मुद्दे पर हर मतदाता को जागरूक करना है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व लूणकरणसर विधानसभा के संगठन प्रभारी मनीष मक्कासर ने कहा कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को अपने निजी फायदे के लिए नेस्तनाबूद कर दिया है देश भर की कई विधानसभाओं में लाखों मतदाताओं की प्रविष्टियों में गंभीर खामियां सामने आई है कई जगह मतदाताओं की सही तस्वीर नहीं है कई नाम की दोहरी प्रविष्टियां है बड़ी संख्या में नाम मतदाता सूची से गायब है कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।
वोट चोरी लोकतंत्र के विरुद्ध अपराध है जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का काम कर रही है एकजुट होकर लोकतंत्र को बचाना होगा हम भारत के नागरिक मतदाता सूची में हेरफ़ेर और मताधिकार छीनने की प्रवृत्ति को समाप्त करने की मांग करते है यह सब कुछ और नहीं बल्कि वोट चोरी जनता की आवाज की चोरी है
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शांति बेनीवाल ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी ओर हेराफेरी से सरकार बनाई है उन्होंने गरीब युवाओं और मातृशक्ति का वोट चुराया है भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप लगाए ।
ब्लॉक अध्यक्ष अजय गोदारा व नगर अध्यक्ष शाहनवाज पड़ीहार ने पधारे हुए समस्त पदाधिकारीयों व इलाके के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया व अपने वोट को लेकर जागरूक रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सुशीला सिंवर, विक्रम स्वामी, रायसिंह गोदारा, मुखराम धतरवाल, महिपाल सारस्वत, कालू मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज मेघवाल, डेलाना मंडल अध्यक्ष आत्माराम पूनिया, लूणकरणसर मंडल अध्यक्ष हारुण कुरैशी, शेखसर मंडल अध्यक्ष प्रेम गोदारा, महाजन मंडल अध्यक्ष शौकत अली, ब्लॉक प्रवक्ता बंशी हुड्डा, दीपक शर्मा, चैनरूप सेठिया, श्रवण नाई, चंद्रप्रकाश स्वामी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, कल्याणदान चारण, प्रभु स्वामी, दीपक रेगर, शंकरनाथ,महेन्द्र धतरवाल, गणेशनाथ, नरेंद्र गहलोत, नोपाराम मेघवाल, लालू राम मेघवाल, ख्याली सुथार, रामलाल सुथार, सुभाष स्वामी, कालूराम नाई, मनोहर बिश्नोई, शाहरुख खान, गणपत मेघवाल, हारून बहलीम, नरेंद्रनाथ, मामराज थोरी, भंवर गोदारा, सहीराम मान, भीखाराम धतरवाल, जयपाल बिश्नोई, भूपराम डेलू, रामेश्वर मेघवाल,आशाराम सारण,शिव शर्मा, हरि लेघा, अशोक भुवाल,विक्रम नाई,आरिज खान, रमजान बहलिम,रामेश्वरलाल मेघवाल, मुबारक अली, प्रभुदास स्वामी,राजू ओझा, मुस्ताक खान,हरि गोदारा, राजू बरायच, सुभाष स्वामी, हजारीराम गोदारा, राजकुमार पारीक,प्रभुराम गोदारा, तोलाराम गोदारा,तेजाराम धतरवाल, जाफ़र शाह,श्रवण जाखड़, देवीलाल मेघवाल, मांगीलाल सहारण, पुष्पेंद्र चौधरी सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।