
बीकानेर,जिला पुलिस अधीक्षक ने सोमवार शाम मौखिक आदेश जारी कर जिले के पांच थानों में नए थानेदार नियुक्त किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार—कविता पुनिया को नयाशहर थाने का प्रभार दिया गया।
कानाराम को देशनोक थाने का प्रभार सौंपा गया।
रामकेश को जसरासर थाने की जिम्मेदारी दी गई।
अनूप सिंह को महाजन थाने का प्रभार मिला।
समरप्रताप को कोलायत थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया।
फिलहाल सभी अधिकारियों को प्रभार सौंप दिया गया है।