Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,रतन बिहारी उद्यान पर्यावरण विकास समिति, बीकानेर ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर रतन बिहारी पार्क में विकास कार्य कराने और दुर्लभ सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांग की है। समिति अध्यक्ष प्रतापसिंह बड़गुजर और सचिव अजय भटनागर ने ज्ञापन में बताया कि रतन बिहारी पार्क ऐतिहासिक धरोहरों से घिरा हुआ है और शहर के बीचोंबीच होने के कारण यह स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। लेकिन पार्क में कई वर्षों से विकास कार्य नहीं हुए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा है।

ज्ञापन में पार्क के लिए निम्नलिखित मांगें रखी गईं:

पार्क की सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
क्षतिग्रस्त रास्तों, फव्वारों व बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। पार्क में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पर्यटकों और नागरिकों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाए। सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौकीदार/गार्ड नियुक्त किए जाएं। पार्क में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण और दुर्लभ प्रजातियों के पौधे लगाए जाएं। योग व प्रातःकालीन सैर के लिए खुला स्थान विकसित किया जाए। पार्क के अंदर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। समिति ने अनुरोध किया कि जिला प्रशासन इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करे और संबंधित विभागों को निर्देशित कर पार्क को आकर्षक, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल स्वरूप में विकसित करे। प्रतिलिपि नगर निगम, UIT, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग तथा मुख्यमंत्री जनसंपर्क विभाग को भी भेजी गई है।

 

Author