
बीकानेर,प्रकृति द्वारा बदलते मौसम में रखें अपना और अपनों का ख्याल” के उद्देश्य से टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा बीछवाल उद्योग संघ परिसर में एक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ.शारदा चौधरी, डॉ विजयपाल सुनिया, डॉ.अफजल अगवान ने निशुल्क परामर्श शिविर में अपनी सेवा दी।
कार्डियक सेवा में रवि कुमार, देवीलाल मेघवाल द्वारा निशुल्क ECG उपलब्ध करवाई गई। खून से संबंधित जांच सुरेश सिंह राजपुरोहित, कन्हैयालाल महार, नेत्र निशुल्क जांच में ASG हॉस्पिटल का सहयोग रहा।
निशुल्क शिविर में श्रमिक वर्ग के साथ-साथ आमजन ने भी परामर्श का लाभ उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, वरिष्ठ उद्यमी सतपाल कंसल, समाजसेवी सुशील यादव, निशुल्क प्रमुख शिविर के संयोजक लेखराम पंवार टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के सदस्य पंकज कंसल, प्रकाश सामसुखा, दिलीप गुप्ता उपस्थित रहे।
वरिष्ठ उद्योगपति सतपाल कंसल द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया। पंचारिया द्वारा इस प्रकार के निशुल्क शिविर श्रमिक वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी बताया गया। प्रकाश सामसुखा द्वारा सभी आगंतुक मेहमानों को धन्यवाद और आभार किया गया।