Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,माधव महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कह्ना प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आज आर्यन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ।
अध्यक्ष उमेश पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास,समाज सेवी राजेश चुरा,भाजपा जिला प्रवक्ता जोगेंद्र शर्मा,समाजसेविका राजकुमारी व्यास विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ अर्पिता गुप्ता,ज्योति स्वामी थे।
मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास ने कहा कि संस्था इस तरह के आयोजन कर संस्कृति को जिंदा रखने के लिए जो काम कर रही है ये बहुत सराहनीय है।आज सम्मानित होने वाले बच्चे कल का भविष्य है।बच्चो ने अपने माता पिता का मान बढाया है।
राजेश चुरा ने बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से संतुष्ट न होकर आगे भी कड़ी मेहनत करते हुए देश सेवा करनी है।
जोगेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है।
राजकुमारी व्यास ने कहा सम्मान समारोह द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। मेघावी छात्र सम्मान उसी का एक उदाहरण है।
समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में इस तरह के मंच किसी भी विद्यार्थी के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।
मनोज व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में कह्ना प्रतियोगिता के टॉप 15 बच्चों और 80 मेघावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विकास रंगा,नरेश पुरोहित, कुबेर व्यास,पूनम व्यास,शर्मिला व्यास,विनोद कुमार,अनिल आचार्य,आदि उपस्थित रहे।

Author